पानी से होकर गूँजरने मजबूर मरीज,अस्पताल परिसर, इंदिरा नगर में भरा पानी।

कुरूद:-नगर की जनता के हितों को देखते हुवे शासन द्वारा गंगरेल बांध से निस्तारी के लिए पानी छोड़ा गया है पर यही पानी आम जनता के लिए मुसीबत बन गया है। कुरूद नगर का अस्पताल और इंदिरा नगर जाने का मार्ग इस पानी के चलते जलमग्न हो गया है जिससे आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अस्पताल जाने वाले मरीजों उनके परिजनों को इसी रास्ते से पानी से होकर गुजरने मजबूर होना पड़ रहा है यही स्तिथि इंदिरा नगर जाने वाले मार्ग की भी हैं।आखिर इस स्तिथि की जवाबदेही किसकी है अस्पताल प्रशासन या स्थानीय नगर प्रशासन की यह सोचनीय विषय है, इस स्तिथि को देखते हुवे भी प्रशासन द्वारा इस ओर कोई कदम नही उठाया जा रहा है।
निकासी की उचित व्यवस्था, के साथ यह भी मुख्य कारण
काफी लंबे समय से सफाई न होने के कारण सड़क के किनारे बनी नालियां बंद पड़ी हैं। जिसके कारण नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। नगर की नालियों की काफी समय से सफाई न होने से मच्छर पनपने लगे हैं, जिससे आसपास के इलाके में गम्भीर बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं लोगों को मजबूरी में इस पानी से होकर ही आवाजाही करनी पड़ रही है। अस्पताल परिसर,इंदिरा नगर में यह स्तिथि पहली बार निर्मित नही हुई हैं बरसात के मौसम में यह समस्या बनी रहती हैं,नगर में सफाई कर्मियों की तैनाती है लेकिन उसके बावजूद भी सफाई नहीं हो रही है और नालियों का पानी निकल कर सड़कों पर भरा है।

​​​​