चकिया: नगर के इस सभासद ने पुस्तकालय में रखने के लिए दान किया पुस्तकें

चकिया नगर के इस सभासद ने पुस्तकालय में रखने के लिए दान किया पुस्तकें

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया: नगर स्थित वाहन स्टैंड परिसर में ही नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय पिछले दिनों चकिया विधायक कैलाश आचार्य एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा भव्य उद्घाटन का शुरू कराया गया। कुछ लोगों ने पुस्तकालय में अपनी तरफ से पुस्तकें भी दान किया। जिससे लोग आसानी से पढ़ सके।

इसी क्रम में चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के सभासद अनिल केसरी द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के माध्यम से स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय परिसर में रखने के लिए पुस्तकें मंगा कर उन्हें सौंपी गई। जिससे छात्र-छात्राएं पुस्तकालय परिसर में जाकर पढ़ सके व उसकी जानकारी ले सकें। वहीं उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जो लोग पुस्तकालय में किताबें दान कर रहे हैं वह लोग किताबों पर अपना नाम व पता अवश्य लिख कर भेज दे दानदाताओं के नाम का रजिस्टर बनाया जा सके और सभी लोग इस कार्य के लिए सक्षम होकर आगे आए।

इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रीता पांडेय, लकी जायसवाल, सहित कई लोग मौजूद रहे।