प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट/अज्ञात कारणों से पशुशाला में लगी दर्जन भर पशु  आग से झुलसे

प्रतापगढ़

पट्टी
अज्ञात कारणों से पशुशाला में लगी आग आग लगने के कारण दर्जनभर पशु आग में झुलस गए रिहायशी छप्पर में भी आग लगने के कारण छप्पर में रखे गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पट्टी कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी राजपति यादव पुत्र अमोल यादव निवासी सदहा की पशुशाला में मंगलवार दोपहर 3:00 बजे के करीब अज्ञात कारणों से आग लग गई पशुशाला में खूंटे से बंधे दर्जन भर से अधिक मवेशी आग से झुलस गए जिसमें एक भैंस की आग से जल कर मौत हो गई थोड़ी ही देर में पशुशाला के बगल बने तीन छप्पर भी आग ने अपने अघोष में ले लिया देखते ही देखते चारो छप्पर धू धू कर जलने लगे आग की उची ऊची लपेट देख कर आसपास के ग्रामीण भी दौड़ कर घटनास्थल पहुंचे आग बुझाने का प्रयास करने लगे जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाए तब तक छप्पर में रखे गिरस्थी के सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो चुका था सूचना फायर ब्रिगेड को दी मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची