भारत विकास परिषद द्वारा दो परिवार को दिया विवाह उपयोगी सामान व आर्थिक मदद -

बहराइच - शहर के मोहल्ला किला निवासी दो यादव परिवार राजू और राकेश जो अब इस दुनिया मे नही है
इनकी लड़की के विवाह में पिता के न होने से हो रही आर्थिक कमजोरी की वजह से विवाह में रुकावट की बात भारत विकास परिषद परिवार के पदाधिकारियों के संज्ञान में आने पर परिषद की महिला संयोजिका श्रीमती सन्ध्या गोयल ने अपने महिला पदाधिकारियो के साथ बैठक कर इन लड़कियों के विवाह में सहयोग करते हुए यथासंभव कुछ आर्थिक सहयोग और विवाह में उपयोग होने वाली सामग्री की व्यवस्था कर आज उन लड़कियों की माँ विनीता और रामप्यारी को सप्रेम भेंट प्रदान किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल गोयल, चेयरमैन अजय ड्रोलिया, सचिव प्रदीप ड्रोलिया, वित्तसचिव शरद काबरा, प्रान्तीय संयोजक जयप्रकाश सक्सेना, प्रान्तीय उपाध्यक्ष बैजनाथ रस्तोगी, अशोक गुप्ता, सहसंयोजिक हेमा निगम, अमित शर्मा, सरोज गोयल, सुनीता तुलशयांन,प्रियंका सिंह, नीलू गुप्ता, अनिता रस्तोगी,मोहिनी सोनी, मंजू निगम ममता जायसवाल, स्मिता श्रीवास्तव, ज्योति बंसल, मीनू श्रीवास्तव आदि पदाधिकारीगण और सदस्यगण उपस्थित हुये।