कानपुर शहर को मुस्कुराता स्वरूप प्रदान करना हमारा लक्ष्य: शिवांगी द्विवेदी

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). शुक्रवार को जूही परमपुरवा के सम्राट अशोक विद्यालय मे मुस्कुराए कानपुर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई स्लोगन पोस्टर लघु कथा गीत गायन प्रेरक संदेश योग इत्यादि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में कानपुर एवं आसपास के जनपदों के बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।स्लोगन प्रतियोगिता में विनीता अग्रवाल प्रेरक संदेश में लीना धवानी और गीत गायन प्रतियोगिता में रीना जयसवाल विजेता रही। अन्य प्रतियोगिताओं में वर्षा सक्सेना, यामिनी बाजपेई, कंचन शर्मा इत्यादि ने बाजी मारी।
मुस्कुराए कानपुर सचिव शिवांगी द्विवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा संयुक्त प्रयास है कि हम शहर हो मुस्कुराता स्वरूप प्रदान करें l महासचिव डॉ कामायनी शर्मा ने बताया कि मुस्कुराए कानपुर फोरम के अंतर्गत नेचर क्लब हुमन वैल्यूज क्लब योग क्लब एंटरटेनमेंट क्लब वुमन एंपावरमेंट क्लब इत्यादि के द्वारा प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। उपाध्यक्ष आदित्य पोद्दार ने कहां कि मुस्कुराए कानपुर फोरम के साथ कानपुर शहर की स्वयंसेवी संस्थाएं निरंतर जुड़ती जा रही हैं।संरक्षक डॉ मंजू जैन ने कहा कि हम सभी संस्थाएं मिलकर कानपुर को एक नया स्वरूप प्रदान करेंगे।
विशिष्ट अतिथि हेमन संत ने कहा की हम सभी संस्थाएं डॉ सुधांशु राय के विजन ''नव कानपुर खुशहाल कानपुर'' के लिए रोड मैप तैयार कर मिलकर कार्य करेंगे l
विशिष्ट अतिथि साहवेस संस्था के संस्थापक धर्मेंद्र सिंह ने कहा अगर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं एक कॉमन प्लेटफार्म पर आकर कार्य करेंगे तो एक बड़ा कार्य संभव है जिसकी परिकल्पना मुस्कुराए कानपुर ने रखी है।सचिव सुरभि द्विवेदी ने कहा मुस्कुराए कानपुर स्वच्छता आत्मनिर्भरता हैप्पीनेस पर्यटन महिला सशक्तिकरण इत्यादि क्षेत्रों में कार्य कर रहा है।विशेष सदस्य पंकज शर्मा ने बताया की इस कार्यक्रम का आयोजन उसी मतदान केंद्र पर रखा गया है जिसे सर्वश्रेष्ठ मतदान केंद्र चुना गया था l कार्यक्रम का संचालन शिवांगी द्विवेदी और संयोजन डॉ कामायनी शर्मा ने किया। इस अवसर पर गौरी गुप्ता, शिकी जयसवाल, विनीता अग्रवाल, संध्या सिंह सहित विजेता प्रतिभागी उपस्थित रहे।