हिन्दू नववर्ष पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

कानपुर।आज नव संवत्सर २०७९ के आनन्दमयी शुभारम्भ के सुखद अवसर पर आज श्रीमती चन्द्रावती देवी समिति के सौजन्य से आवास विकास, हँसपुरम स्थित विजया चेस्ट हॉस्पिटल एंड मेडिकल सेंटर में हिन्दू नववर्ष शुभकामना समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित कई गणमान्य व्यक्तियों की डॉ आर पी तिवारी, डॉ सतीश गुप्ता एवं डॉ निधि गुप्ता की उपस्थिति में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा के अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष बालचन्द्र मिश्रा एवं कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ विजया तिवारी की उपस्थिति एवं आशीर्वचनों से कार्यक्रम की गरिमा पूर्णता को प्राप्त हुई। कार्यक्रम संयोजन रमेश पांडेय द्वारा किया गया एवं सहयोग में अशोक शुक्ला, अजय त्रिवेदी, आशीष मिश्रा एवं विजया चेस्ट हॉस्पिटल एंड मेडिकल सेंटर का समस्त कार्यरत कर्मचारियों एवं समस्त स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहीं।