Kanpur-(Kp Balaji Awasthi)-बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ टकराई युवक की मौत......

कानपुर-पेड़ से टकराई बाईक युवक की मौत.......

कानपुर। पुलिस थाना साढ़ क्षेत्र के तिवारीपुर और उदईपुर गांव के निकट बाइक पेड़ से टकरा जाने के चलते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
साढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के निवासी नरेंद्र यादव २९ वर्ष सोमवार की सुबह बिरहर गांव स्थित भद्रकाली देवी मंदिर में दंड वत करने गया था। वापसी में वह बाइक से आपने मौसा के ग्राम उदईपुर निवासी राम बाबू के यहां जा रहा था। तभी उदईपुर गांव के बाहर सड़क किनारे खड़े महुआ के पेड़ से उसकी बाइक टकरा गई।हादसे में नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे भीतरगांव पुलिस चौकी इंचार्ज कुलदीप यादव ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।मृतक के परिवार में पत्नी रोली के अलावा दो बच्चे पुत्र ध्रुव 4 वर्ष और डेढ़ वर्ष की बेटी है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।