सिपाही सौरभ राठी व चिराग बालियान ने पेश की मानवता की मिशाल

पूरनपुर /पीलीभीत।जनपद में तैनात पुलिस के दो सिपाहियों का मानवीय चेहरा सामने आया है।सिपाही सौरभ राठी व चिराग बालियान ने मानवता की मिसाल पेश की है।सिपाही सौरभ राठी व चिराग बालियान को ड्यूटी के दौरान रास्ते में एक मोबाइल पड़ा मिला।सिपाही ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए फोन द्वारा संपर्क कर मोबाइल स्वामी को उसका मोबाइल सौंपा।रास्ते में गिरे हुए मोबाइल को वापस पाकर युवक के चेहरे पर खुशी झलक उठी उसने दोनों सिपाहियों को धन्यवाद दिया।

थाना सेहरामऊ उत्तरी में तैनात सिपाही सौरव राठी एवं चिराग बालियान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए मानवता की मिसाल पेश की है।माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेल्हा बाबा मेला में लगी ड्यूटी पर कार्यरत सिपाही सौरव राठी व चिराग बालियान की मेला सुरक्षा में डगा पुल पर ड्यूटी लगी है।ड्यूटी के दौरान सिपाही सौरभ राठी को रास्ते में एक मोबाइल पड़ा मिला।मोबाइल उठाकर सिपाहियों ने मोबाइल स्वामी से संपर्क किया।जिसके बाद पूरनपुर निवासी सादिक को फोन द्वारा संपर्क कर उसे वापस बुलाकर उसका मोबाइल उसे सौंपा।रास्ते में गिरे मोबाइल को पाकर मोबाइल स्वामी युवक के चेहरे पर खुशी झलक उठी उसने दोनों सिपाहियों का बहुत आभार व्यक्त किया।पुलिस के इस कार्य की सभी ने बहुत ही सराहना व प्रशंसा की। पुलिस द्वारा इमानदारी की मिसाल पेश करने वाले दोनों सिपाहियों एवं समस्त पुलिस स्टाफ की युवक ने भी बहुत ही प्रशंसा की।