59 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार -

बहराइच - पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी के जवान संदिग्ध लोगों की तलाशी ले रहे थे। थानाध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह पुलिस बल व एसएसबी टीम के साथ संयुक्त अभियान क्षेत्र में चला रहे थे। भारत नेपाल सीमा पर रूपईडीहा कस्बा में तलाशी के दौरान पिलर सीमा स्तम्भ सं0 0651/4के पाससेसुलतान पुत्र कलीम निवासी घसियारन मोहल्ला कस्बा रूपईडीहा को 59 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत कर न्यायालयसदर रवाना किया गया। न्यायालय से अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। एसएसबी के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपए है।