बाबा बछराजकुंवर  धाम मानपुर को सुचारू रूप से संचालन हेतु सर्व वर्गीय समिति का गठन तथा आन्दोलन की सुचना बाबत


आंदोलन की सूचना वाड्रफनगर एसडीएम एवं एसडी ओपी कोदी गई

बलरामपुर रामानुजगंज :-- बाबा बाजकुवर धाम थाना चलगली के ग्राम पंचायत मानपुर में स्थित है यहाँ छत्तीसगढ़ झारखर उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश से हजारों की संख्या में श्रध्दालु रोज पुजा मन्नत करने आते है यहा कि सलाना इनकम लगभग 40 से 50 लाख की होती है इस राशि को एक ही मात्र भैरवा समाज के लोग आपस में एक वर्ष से बंन्टरबाट कर रहे है, यहाँ कि विकास कार्य पुर्णतः ठप पड़ा हुआ है तथा आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी कोई सुविधा नहीं दिया जा रहा है तथा साफ सफाई में भी किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है यहाँ कि पूरी व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गया है इस संबंध में दिनांक 18/10/2021 को अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर को लिखित में अवगत कराते हुए समिति बनाने का निवेदन किया गया था। समिति नहीं बनाने पर आन्दोलन करने की भी चेतावनी दी गई थी उक्त दिनांक का आवेदन की सुनवाई नहीं होने पर क्षेत्र के आदिवासी वर्ग पिछवा सामान्य वर्ग के लोगों ने दिनांक 23/10/2001 को मानतीय कलेक्टर महोदय बलरामपुर के सूचना देकर बाबा बछराजकुवर धाम में ही कई सौ की संख्या में आन्दोलन भी किया गया था उस दौरान अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर द्वारा समिति बनाने का असवासन देकर आन्दोलन को आगे होन से रोका गया । पुनः दिनांक 13/11/ 2021 को सभी समाज के लोगों को जनपद पंचायत वाड्रफनगर सभा कक्ष में बैठक बुलाकर सभी वर्ग की सहमती से बाबा बछराजकुवर के समिति का गठन की रूप रेखा तैयार करेन का निर्णय लिया गया इसके पश्चात दिनांक 25/11/2021 को क्षेत्र के सभी वर्ग के सहमती से समिति गठन हेतु रूप रेखा तैयार कर माननीय अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष लिखित में प्रस्तुत किया गया। उस समय अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर द्वारा समिति गठन करने का असवासन दिया गया था जो कि आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं किया गया जिसे क्षेत्र की जनता में भारी आकोस है क्षेत्र की जनता निवेदन कर मांग करती है कि बाबा बछराजकुंवर में वर्तमान में जो समिति संचालित है उसकी बारीकी से जांच कर जनता के समक्षअवगत कराया आय जो जांच की है (1) दान पेटी के हिसाब प्रत्येक दिन समिति से आज दिनांक (2) गाडी पार्किंग का लेखाजोखा प्रत्येक दिन जब समिति संचालित का |

(3) अवैध दुकान लगवाकर टेक्स वसूली का लेखा जोखा प्रत्येक दिन दिनांक तक का। (4) बकरा चढ़ाने का रसीद का लेखा जोखा प्रत्येक दिन समिति संचालित है तब संचालित है तब से आज तक

(5) जब से समिति संचालित है तब से आज तक का कैशबुक का लेखाजोखा (6) समिति में कुल जमा एवं निकासी राशि का लेखाजोखा

(ए) समिति द्वारा व्यय की गई राशि का प्रस्ताव की कापी

उक्त बिन्दु का जांच कर क्षेत्र की जनता को दस्तावेज सहित अवगत कराया जाय

दिवस के भीतर बाबा बछराजकुवर घाम मानपुर को सुचारू रूप से संचालन हेतु सर्व वर्गीय अंत : श्रीमान जी से निवेदन है कि उका आवेदन पत्र को गंभीरता से लेते हुए तीन समिति का गठन की जाय एवं जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाय । तीन दिवस के भीतर समिति गठन नहीं की गई तो दिनांक 12/03 2021 दिन शनिवार को सुबह नौ बजे से बाबा बछराजकुवर धाम में क्षेत्र की जनता द्वारा अनिश्चित कालीन उग्र आन्दोलन की जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी जिसकी सूचना