नंदी के दूध पीने का दावा ,मूर्ति के साथ आगे चम्मच लिए खड़े रहे परिवार के लोग , मंदिर पर लगी ग्रामीणों की भीड़

प्रतापगढ़ / पट्टी तहसील के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरे दलपत शाह निवासी सीमा तिवारी पत्नी भगवत तिवारी के घर के सामने शंकर जी का एक मंदिर है जिसमें हर तरह के देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित है जिनमें शिव जी की मूर्ति के सामने नंदी बैल की भी मूर्ति स्थापना की गई है । सुबह जब दूध पीने की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से जब सीमा तिवारी को जानकारी हुई तो उन्होंने भी दूध लेकर के नंदी महाराज की मूर्ति को कई बार दूध पिलाने पहुंची । जब नंदी जी के सामने चम्मच से दूध पिलाना शुरू की तो देखी कुछ ही पलों में कटोरी की सारी दूध भगवान नंदी पी गए । जब गांव वालों की इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मंदिर पर पहुंचकर अपने सामने कटोरा में दूध मंगवा कर सीमा तिवारी से नंदी की मूर्ति को दूध पिलाने की बात की गई तो देखा गया की कटोरी में जो दूध थे दूध का चम्मच लगातार खाली होते जा रहा था । इस नजारे को देख कर के पूरे गांव वाले आश्चर्यचकित है लोगों में भगवान के प्रति आस्था सिद्ध करने जैसी स्थिति प्रत्यक्ष देखी गई