शंकरगढ़आठ लाख उत्तीस हजार एक सौ रूपये का  धोखावडी कर पैसा उस वसूल करने वाला आरोपी गिरफ्तार


बलरामपुर रामानुजगंज :-- प्रार्थी नितेश पैकरा पिता स्व मदन राम उम्र 28 साल सा सिहार थाना शंकरगढ़ का थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन इस आशय का पेश किया कि इसका परिचय वर्ष 2008 में राजाराम जगत पिता हरीप्रसाद उम्र 44 वर्ष ग्राम गोरगी जजाबलः थाना बंदोरा जिला सूरजपुर (8010) से हुआ था जो बाजाराम जगत ने बताया की मेरा पैसा भारतीय रिजर्व बैंक में 6000 हजार करोड़ रूपया मेरे नाम से आया है उक्त रकम को निकालने हेतु TDS के रूप में तीन करोड़ रूपये बैंक में जमा करना है इतना पैसा मेरे पास नहीं है यह बड़ा स्कम है आप TDS के रूप में पैसा जमा करने हेतु मुझे रकम देगें तो आप मुझे जितना रकम देंगे उसका 10 गुना ज्यादा रकम पैसा निकालने के बाद वापस कर दूंगा कि लालच देकर राजाराम जगत ने मुझे धोखा देने की नियत से बनावटी कागज बैंक का एक Deposit of induction charges का बनावटी कागज छलपूर्वक बेईमानी करने कि नियत से दिखाया जो मैने राजाराम जगत के उपर पूर्ण विश्वास कर नगद, चेक, निफ्ट के माध्यम से छः लाख उनचास हजार एक सौ रुपये (649100/-) किश्तों में दिया हूं तथा मेरा बहनोई राजू पैकरा निवासी मनोहरपुर ने भी एक लाख अस्सी हजार रूपये राजाराम जगत को दिया है जो कुल रकम आठ लाख उत्तीस हजार एक सौ रूपये (829100/-) का राजाराम जगत ने धोखावडी कर पैसा लिया है जो देने से इंकार कर रहा है कि रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में अप.क. 22/2022 धारा 420 माइवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु. से.), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक (रा.पु.से. के निर्देशन में थाना प्रभारी शंकरगढ़ अमित गुप्ता के नेतृत्व में थाना शंकरगढ़ से टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी राजाराम जंगत पिता हरीप्रसाद उम्र 44 वर्ष ग्राम गोरगी जजावल थाना बंदीरा जिला सरगुजा (छ0ग0) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर आज दिनांक 04.03.2022 को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निम्नलिखित अधिकारी / कर्मचारियों शामिल रहे।

01. उप निरीक्षक अमित गुप्ता (थाना प्रभारी शंकरगढ़)

02. सउनि संदीप सिंह

03. सउनि उमाशंकर त्रिपाठी 04. सउनि रफेल तिर्की

05. प्र. आर. 387 छत्रपाल सिंह ठाकुर

06. म.प्र. आर. 516 उर्मिला लहरे

07. आर. 447 शैलेन्द्र तिवारी 08. आर. 626 संतोष सिंह

09. आर.227 बबलू देक 10. आर.653 प्रदीप मुण्डा

11. आर.77 प्रवीण कुमार चौहान

12. आर.586 राजेन्द्र पैकरा

13. आर.747 मुनेश्वर राम

14. आर. 15 अमृत सिंह