यातायात पुलिस धमतरी द्वारा लगातार सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु किये जा रहे हैं उपाय।

धमतरी:-कलेक्टर श्री पी एस एल्मा एंव पुलिस अधीक्षक श्री प्रंशात ठाकुर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति का बैठक दिनांक 17.02.2022कोयोजितकर सड़क दुर्घटना में कमी लाने का कार्य योजना में चर्चा कर एनएचएआई को आवश्यक सुधार कार्य करने निर्देशित किया गया था।

जिसके परिपेक्ष में दिनांक 18.02.2022 को स्वयं पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में सड़क सुरक्षा आडिट करने निर्देशित करने पर दिनांक 22.02.2022 को एनएचएआई टीम के साथ अर्जुनी मोड़ से ग्राम कोडापार तक 43 किमी. का सड़क सुरक्षा आडिट किया गया था जिसमें फेस 02 ग्राम मरौद से कोडापार तक में दिये गये निर्देश के अनुरूप रोड़ के दोनो किनारे एंव बीच में लगे पेडो पर ट्री र्स्टड , ( रेडियम रिफ्लेक्टर टेप ) लगाया जा रहा है , खराब व गढ्ढे हुये मार्गो को पिचिंग वर्क, डामरीकरण कर मरम्मत कार्य किया जा रहा है जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी एंव आमजनो को आवागमन करने में सुविधा होगी।