बसों में यात्रियों के पास बस परिचालक के द्वारा यात्रियों के जेल में डाला जा रहा था डाका 


आरटीओ विभाग ने लगाया लगाम बस और टेंपो में चिपकाया किराया रेट सूची

बलरामपुर रामानुजगंज :-- महंगाई बढ़ने के साथ-साथ यात्री किराया बस परिवहन का भी शासन के द्वारा बढ़ाया गया था परंतु शासन के द्वारा किराया रेट सूची जारी करने के बाद भी बसों में यात्रियों के जेब में डाका डाला जा रहा था और अनाप-शनाप किराया वसूली किया जा रहा था जिसको देखते हुए अनाप-शनाप किराया की लगातार शिकायत मिलने पर बलरामपुर जिले के धनवार आरटीओ विभाग प्रभारी श्री चौबे ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए वाड्रफनगर में बसों और टेंपो में किराया रेट सूची चिपकाया गया एक 105 किलोमीटर का किराया बसों के द्वारा डेढ़ सौ रूपये वसूली किया जाता था और सिर्फ ₹133 लेना है वाड्रफनगर से लेकर अंबिकापुर की दूरी 105 किलोमीटर है न्यूनतम किराया ₹133 होनी चाहिए परंतु बसों के परिचालकों के द्वारा डेड सो रुपए अवैध किराया वसूला जा रहा था इससे यह प्रतीत प्रतीत होता है कि यात्रियों के जेब में दिनदहाड़े बस परिचालकों के द्वारा डाका डाला जा रहा था वाड्रफनगर से लेकर मोरंन चौक तक किराया ₹14 रूपये न्यूनतम किराया है बस परिचालक के द्वारा ₹20 किराया वसूली किया जा रहा था लगातार शिकायत मिलने के बाद आरटीओ विभाग ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए दिनदहाड़े डकैती डालने वाले परिचालकों पर लगाम लगाए लगाया गया है देखना यह होगा कि शासन के आदेशों का पालन करते हैं या ठेंगा दिखाकर बॉस परिचालकों के द्वारा अवैध किराया वसूली करते हैं