बसंतपुर पुलिस द्वारा दो , चार  पहिया वाहनो से जुर्माना वसुल कार्यवाही की गई ।

बलरामपुर रामानुजगंज :-- आज अधिकांश दोपहिया वाहनों क्यों चार पहिया वाहनों में अधिकांश सड़क दुर्घटना हो रहा है जिसको देखते हुए प्रत्येक गांव में पुलिस चौकी थाना प्रभारी के द्वारा चौपाल लगाकर ,जनदर्शन लगाकर , चलीत थाना लगाकर लोगो को समझाया जाता है की घर से निकलते समय हेलमेट का उपयोग करें बाईक का बीमा,वाहन चालक का लाईसेन्स होना जरूरी है परन्तु पुलिस प्रशासन के द्वारा मेहनत करने के बाद भी लोगों के द्वारा एक कान में सुनकर दूसरे कान में निकाल दिया जाता है और बगैर हेलमेट लगा दो रोडो में चल रहा है और दुर्घटना से मौत हो रही है जिसको देखते हुए बलरामपुर रामानुजगंज जिले के थाना चौकीयो में आज पुलिस महानिरीक्षक एवं बलरामपुर एसपी एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक के आदेश अनुसार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनिल विश्वकर्मा के निर्देशानुसार सभी थाना चौकियों में दोपहिया और चार पहिया वाहनों में हेलमेट, लाइसेंस, सीट बेल्ट जांच कर जुर्माना वसूल किया गया जिसमें थाना बसंतपुर पुलिस व्दारा संघन जाँच कर कर जुर्माना वसुल किया जा रहा हैं । दोपहिया और चार पहिया वाहनों में हेलमेट, लाइसेंस, सीट बेल्ट जाँच कर 21 प्रकरण जाँच कर जुर्माना 73 सौ रूपये वसुल किया गया । कार्यवाही में उप निरीक्षक राम नारायण पटेल , ए एस आई मंजु रानी तिवारी , अशोक नाग ,संजय पटेल एवं नगर सैनिक उमेश सिंह एवं अन्य स्टाप शामील रहें ।