परचून का सामान लेने जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला,मौके पर मौत

पूरनपुर /पीलीभीत।किराने का सामान लेने जा रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हादसे की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। उधर युवक की मौत की सूचना लगते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवक के शव को देखकर परिजन दहाड़े मार मार कर रोने बिलखने लगे।सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई।पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव महुआ गुंन्दे निवासी हरिओम मिश्रा सोमवार देर शाम लगभग 7 बजे अपने गांव महुआ से अपनी परचून की दुकान का सामान लेने के लिए बाइक से कुर्रैया जा रहे थे तभी महुआ गांव से निकलते ही रोड पर तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार हरिओम मिश्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार हरिओम मिश्रा उर्फ बन्ने गांव में ही�परचून की दुकान चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करते थे। सोमवार देर शाम अपनी परचून की दुकान का सामान लेने जाते समय रास्ते में उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसे हरिओम मिश्रा उर्फ बनने की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हरिओम मिश्रा उर्फ बन्ने का विवाह लगभग 6 वर्ष पूर्व हुआ था। हरिओम मिश्रा के दो बेटी एक छोटा बेटा भी है। बचपन में ही बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से बच्चों उनकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।अचानक हुई हरिओम मिश्रा की मौत से पूरे गांव में मातम सा छा गया। लोगों ने बताया कि हरिओम बहुत ही मिलन सार व्यक्ति था।