भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ का ब्लाक स्तरीय का आयोजन कर  कार्यकर्ताओ को जगाया गया 

बलरामपुर :-- बलरामपुर जिले के ब्लाक वाड्रफनगर के सरस्वती शिशु मंदीर मे आज ब्लाक स्तरिय भाजपा युवा मोर्चा के एवं ब्लाक अध्यक्ष पुरंजय मिश्रा की नेतृत्व मे बैठक किया गया जा रहा है जिसके मुख्य अतीथि युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बलवन्त सिंह रहे । मंचासीन सभी अतिथीयो के द्वारा भारत माता व मां वीणा वादनी के चलचित्र पर अगरबती जलाकर एवं गेंदा फुलो से बने मालाओ को पहनाया गया ।
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के सभी सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया उसके बाद अपने उद्बोधन में ब्लॉक वाड्रफनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री पुरंजय मिश्रा के अपने उद्बोधन में सोए हुए कार्यकर्ताओं को जगाया गया ।