कार्मिक प्रशिक्षण स्थल का डीएम ने प्रेक्षकों के साथ किया निरीक्षण -

बहराइच - विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निपक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच के विभिन्न कक्षों में संचालित मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच के सामान्य प्रेक्षक डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार, पयागपुर के मनोज कुमार मणिकराव सूर्यवंशी व कैसरगंज के प्रदीप गोविन्द चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ विभिन्न कक्ष-कक्षों का निरीक्षण कर प्रशिक्षण कार्य का जायज़ा लिया।
पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों को इस बात के निर्देश दिये गये कि मतदान प्रारम्भ करने से पूर्व तथा मतदान समाप्त होने के पश्चात सम्पादित होने वाली सम्पूर्ण प्रक्रिया, विभिन्न प्रपत्रों को भरने, लिफाफों में सील्ड किये जाने इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें ताकि आप लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी कार्मिकों को यह भी सुाव दिया गया कि प्रशिक्षण के दौरान आप में इतनी परिपक्वता आ जाए कि मतदान के दिन यदि कोई दिक्कत आती है तो आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या करना है। मतदान कार्मिकों से कहा गया कि पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतदान भली प्रकार से सम्पन्न हों सकें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र,पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला विालय निरीक्षक डॉ चन्द्रपाल, बीएसए अजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, पेक्षकगणों के लाइजन आफिसर्स तथा मास्टर ट्रेनर्स व मतदान कार्मिक मौजूद रहे।