सिंन्धु युवा संगठन के द्वारा उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा का पुतला दहन किया

रायपुर:-छत्तीसगढ़ सिंन्धु युवा संगठन के द्वारा उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा का पुतला दहन किया गया कुलदीप जुनेजा द्वारा सिंधी गर्ल्स कॉलेज देवेंद्र नगर स्थित कॉलेज का नाम परिवर्तन करने की कोशिश पर सिंन्धु युवा संगठन छत्तीसगढ़ ने उनका पुतला दहन किया इस अवसर पर

छत्तीसगढ़ सिंन्धु युवा संगठन के संरक्षक सचिन मेघानी अध्यक्ष बलराम मंधानी सचिव जय केशवानी उपाध्यक्ष करण बजाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक डोडवानी मंत्री संदीप बजाज अजय बजाज कमल रूपेरा किशोर खूबचंदानी हरीश मनचंदानी पंकज जाधवानी समीर रूपरेला समस्त युवा साथी उपस्थित हुए और पुतला दहन किया गया और चेतावनी दी गई अगर कुलदीप जुनेजा द्वारा देवेंद्र नगर स्थित सिंधी गर्ल्स कॉलेज का नाम अगर सिंधी समाज के संतों के नाम पर नहीं रखा गया तो आने वाले समय पर इस विषय में और उग्र आंदोलन किया जाएगा