संकल्प पत्र को लेकर घर घर पहुंच रहे सपा काय॔करता -

बहराइच - 286 सदर विधानसभा में समाजवादी पार्टी का परचम लहराने व सदर से उम्मीदवार सूबे के पूर्व मंत्री यासर शाह को विजय श्री दिलाने के लिए सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव,जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान सहित तमाम सपा कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों ने कमान संभाल ली है। इसी क्रम में सदर विधानसभा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र शेखदहिर, मीरगंज,पुरबियनपुरवा व नगर क्षेत्र में सपा नेता व कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर डोर टू डोर जा कर पिछली सपा सरकार में कराये गए जनहित विकास कार्यो व सपा सरकार बनने पर आगे जनता के हित लिए पार्टी की तरफ से जारी योजनाओ,नीतियों सुख सुविधाओं के बारे में जन जन को अवगत करा रहे है। सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों से मिलकर इस किसान विरोधी,नवजवान विरोधी, दलित विरोधी नफरत फैलाने आपसी भाईचारा ख़त्म करने वाली भ्र्ष्ट भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंने का आह्वान किया औऱ उत्तर प्रदेश व्याप्त जंगलराज,बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी,भृष्टाचार को ख़त्म करने व प्रदेश में खुशहाली,तरक्की, एकता-भाईचारा कायम रखने के लिए इस विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।
सपा कोषाध्यक्ष वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने आप सभी प्रदेश वासियो के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमे सभी को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी,किसान साथियो को सभी फसलों पर msp दी जाएगी साथ ही सिचाई के लिए भी बिजली मुफ्त दी जाएगी, 15 दिन में गन्ना किसानों का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा, किसानों के लिए ब्याज मुक्त लोन की व्यवस्था की जाएगी,समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू की जाएगी जिसके तहत 18000 रुपए प्रतिवर्ष गरीब,वृद्ध जरूरतमंद महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को दिया जाएगा, पिछली सपा सरकार में वर्ष 2012 से 17 में 55 लाख परिवारों को समाजवादी पेंशन दिया गया। नवजवानो को लैपटॉप दिया जाएगा, समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर की भी व्यवस्था की जाएगी जहा गरीब श्रमिक,मजदूर,बेघरों को 10 रुपये में थाली की दी जाएगी व कम दरों पर राशन व अन्य जरूरी वस्तुएं प्रदान की जाएगी, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाएगा इसके अतरिक्त और भी बहुत अन्य जरूरी ऐलान हमारे संकल्प पत्र में हुए है जिनका सीधा लाभ आप सभी को समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मिलेगा। आगे उन्होंने कहा कि सदर की ख़ुशहाली, तरक्की,विकास के लिए यासर शाह को जिताना बेहद जरूरी है,सदर विधानसभा से प्रत्याशी यासर शाह को 27 फरवरी को साईकिल चुनाव चिन्ह पर अधिक से अधिक वोट करने की सभी क्षेत्रवासियों से अपील की। जनसम्पर्क में सपा नेता प्रमोद सिंह, जिला उपाध्यक्ष शकील मेकरानी,अजित प्रताप सिंह,कुंदन रावत,कृपाराम यादव,नंदेश्वर यादव, नदीमुल हक तन्नु,जेपी यादव,पीयूष पांडेय,मनीष यादव,सूरत प्रसाद यादव, दिनेश गौतम,शिवम गिरी, विनोद निषाद,गंगाराम लोधी,सुखराम लोध,गोबरे लोध,आमिर,अहद,फ़ैज़, हलीम सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।