बस में यात्रियों के साथ किराया के नाम पर जेब में डाला जा रहा है डाका

सरगुजा :-- बस में यात्रियों को आने जाने पर बस कंडक्टर के द्वारा यात्रियों के जेब में खुलेआम डाका जला डाला जा रहा है डीजल महंगे होने पर शासन के द्वारा 25% ही किराया में बढ़ोतरी किया गया था परंतु डीजल के दामों में कटौती के बाद भी किराया बसों में किराया 100 किलोमीटर पर ₹125 किराया लेने का प्रावधान है परंतु ₹125 की जगह ₹डेढ़ सौ रुपए किराया बसों में यात्रियों के साथ वसुला जा रहा है परंतु मजबूरी में लोग किराया देना पड़ता है और आरटीओ विभाग के द्वारा अभी भी किसी बस में किराया लिस्ट नहीं चिपकाए गया है नहीं किसी चौक चौराहों में किराया सूची का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है जिससे बसों में यात्रियों के साथ हो रहे अन्याय को रोका जा सके और लगभग 85 किलोमीटर का किराया बसों में ₹140 रूपये वसुला जा रहा है खुलेआम यात्रियों के जेब में डाका डाला जा रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर चलने के बाद आरटीओ विभाग किराया लिस्ट जारी कर बसों में चिपकाए जाएगा या नहीं या बसों में यात्रियों की जेब में डाका डाला जा रहा है उस पर लगाम लगाया जा रहा है या नहीं चौक चौराहों में किराया लिस्ट की सूची डांगी रहती तो बसों में यात्रियों की जेब में डाका डालने में लगाम लगाया जा सकता था