सेना कि दो महिला डॉक्टरों ने चलती ट्रेन में कराई गर्भवती महिला की डिलेवरी

गर्भवती महिला के लिए फरिश्‍ता बनीं सेना की डॉक्टर्स, चलती ट्रेन में कराई डिलीवरी जच्चा और बच्चा दोनों है स्वस्थ नई दिल्ली। भारतीय सेना की दो महिला डॉक्टरों ने मिलकर एक महिला को ना सिर्फ नई जिंदगी दी, बल्कि उसके आंचल को ममता से भर दिया. चलती ट्रेन में दोनों डॉक्टरों ने मिलकर एक गर्भवती महिला की डिलिवरी कराई। मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा एक्सप्रेस में सफर कर रही एक गर्भवती महिला को अचानक उस समय प्रसव पीड़ा होने लगी जब स्टेशन से दूर होने की वजह से महिला को अस्पताल नहीं ले जाया जा सकता था। अगर तुरंत कुछ नहीं होता तो मां और होने वाले बच्चे दोनों की जिंदगी को खतरा था। महिला प्रसव पीड़ा से जब तड़प रही थी तभी उसकी आवाज उसी डिब्बे में सफर कर रहीं सेना के 172वें मिलिटरी हॉस्पिटल की दो डॉक्‍टरों कैप्‍टेन ललिता और कैप्‍टन अमनदीप के कानों तक पहुंची। दोनों डाक्टरो ने बिना देरी किए महिला के पास पहुंची जहां देखा कि महिला प्रसव पीड़ा से चीलाए जा रही है तत्काल रेलवे कर्मचारियों की मदद से डिलिवरी की तैयारी शुरू कर दी की गई और दोनों डॉक्टरों ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। इसके विषय में सेना के अतिरिक्‍त महानिदेशक ने सेना के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'मां और बच्‍चा दोनों स्‍वस्‍थ हैं। सेना के महिला डॉक्टरों की इस काम के लिए चारों तरफ तारीफ हो रही है. उनकी सराहना की जा रही है. बच्चे की मां ने भी दोनों डॉक्टरों को धन्यवाद कहा है। आपको बता दें कि हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में एक गर्भवती महिला सवार हुई। इस महिला को शायद ही इस बात का अंदाजा रहा हो कि यह यात्रा उसे बहुत बड़ा सरप्राइज देने वाली है। दरअसल हुआ ये कि बीच रास्ते में ही महिला को डिलीवरी पेन शुरू हो गया।यह महिला इस बात के लिए भाग्यशाली रही कि उसी ट्रेन में भारतीय सेना की दो महिला डॉक्टर कैप्टन ललिथा और कैप्टन अमनदीप यात्रा कर रही थी।. ये दोनों आर्मी के 172 मिलिस्ट्री हॉस्पिटल में सेवारत हैं। डाक्टरों ने तत्परता दिखाते हुए महिला की डिलीवरी सुरक्षा पूर्वक कराई।वही इसे भारतीय सेना के सार्वजनिक सूचना अतिरिक्त महानिदेशालय की ओर से इसे लेकर एक ट्वीट किया गया है।इस ट्वीट में ट्रेन में जन्मे बच्चे की तस्वीर है. साथ ही लिखा है कि मां और बच्चा दोनों ही चुस्त-तंदुरुस्त हैं लिखा गया है। सीटी अपडेट टीम दोनों महिला डॉक्टरों को स्लूट करता है ।