शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अर्धसैनिक बलों व मोतीपुर पुलिस टीम ने क्षेत्र में किया रूट मार्च -

बहराइच - मिहींपुरवा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता के लागू होने व शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए के लिए रविवार को अर्ध सैनिक बल के जवानो ने मिहींपुरवा कस्बे व उर्रा बाजार उर्रा बाजार में रूट मार्च किया। पुलिस टीम के साथ एसएसबी जवानो ने कस्बे में पैदल रूट मार्च किया। रूट मार्च के दौरान ही लोगों को सुरक्षा के साथ मतदान करने की अपील की। पांचवें चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत बलहा विधानसभा क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तैयारियों के क्रम में ही रविवार को बलहा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित मिहींपुरवा कस्बे तथा उर्रा बाजार पहुंच अर्ध सैनिक बल के जवानों ने पुलिस टीम के साथ कस्बे में रूट मार्च किया। मिहींपुरवा कस्बे में रूट मार्च के दौरान जवानों ने मोतीपुर वन बैरियर से बाजार होते हुए मंडी समिति मिहींपुरवा तक पैदल रूट मार्च किया। उर्रा बाजार में स्थित अंबेडकर पार्क से लेकर पूरे बाजार का पैदल रूट मार्च किया। रूट मार्च के दौरान स्थानीय लोगों से भयमुक्त होकर सुरक्षित मतदान करने करने के लिए अपील की गई।