सुबह तीन बजे पहुँचा जवान का पार्थिव शरीर, श्रद्धांजलि देने वालों का लगा रहा तांता -

बहराइच - रिसिया थाना क्षेत्र के सिक्खनपुरवा गांव निवासी सर्वजीत सिंह 25 जम्मू के एलओसी पर तैनात था।गुरुवार को फायरिंग के दौरान मौत हो गयी थी। शनिवार रात को दिल्ली से लखनऊ पहुंच था शव। इसके बाद प्राइवेट एंबुलेंस से जवान का पार्थिव शरीर रविवार सुबह तीन बजे गांव पहुंचा था।पार्थिव शरीर को देखकर परिवारिजन की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। वहीं गांव के साथ क्षेत्र के लोग काफी संख्या में पहुंचकर जवान को श्रद्धांजलि दी,चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को नमन रहे है।पुलिस की टुकड़ी शहीद को सलामी दी। दोपहर एक बजे अंतिम संस्कार किया गया।
रिसिया के सिक्खनपुरवा गांव में शहीद जवान का पार्थिव शरीर द्वार पर ही रखा गया है। गांव के काफी संख्या लोग इस ठंड में द्वार पर ही जमे रहे। सभी का कहना है कि वह अपने लाडले को अंतिम विदाई के लिए एकत्रित हुए हैं।