कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने तेज किया जनसंपर्क अभियान

आचार संहिता लगते ही कृषि राज्य मंत्री लाखन राजपूत ने तेज किया जनसंपर्क अभियान

चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में आचार संहिता कल शाम जारी कर दी गई और कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने भी अपना चुनावी अभियान जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है आज इसी क्रम में
चुनावी संपर्क के दौरान दिबियापुर क्षेत्र के विधायक कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत जी ने शिक्षक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक एवं प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य के आवास पर आकर चुनावी चर्चा की तथा शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा चुनाव में सक्रिय भूमिका के निर्वाहन व �एवं शिक्षकों से राष्ट्रहित में पूर्ण निष्ठा के साथ समर्थन की अपील की ।
इस अवसर पर महावीर प्रसाद शुक्ला पूर्व प्राचार्य डॉक्टर जय गोपाल पांडे प्रबंधक मोहन कृष्ण त्रिवेदी पूर्व प्रधानाचार्य अरुण कुमार त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य अरविंद कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य शिव कुमार दुबे प्रधानाचार्य दिनेश कुमार तिवारी डीडी इलेक्ट्रिक अवधेश कुमार शुक्ला आदि प्रधानाचार्य शिक्षक व भाजपा नेता उपस्थित रहे ।