खेरागढ़ उपजिलाधिकारी बनी यूपीएससी पीसीएस मेंस 2018 की फर्स्ट रैंकर अनुज नेहरा

खेरागढ़। अनुज नेहरा को खेरागढ़ का उप जिलाधिकारी बनाया गया। यहां से पहले वह उप जिलाधिकारी बागपत के पद पर कार्य कर चुकी है।पानीपत के एक रिटायर्ड फौजी की बेटी और डॉक्टर की बहन अनुज नेहरा ने अपने पहले ही प्रयास में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में पहला स्थान हासिल किया है। इसके लिए उन्होंने लगातार पांच साल से रोजाना दस से बारह घंटे तक पढ़ाई की है, सोशल मीडिया से दूरी बनाकर किताबों को अपना दोस्त बनाया।दो बार यूपीएससी की परीक्षा को पूरा न कर पाना उनके लिए अब जूनून बन चुका है और उन्होंने हौंसला बुलंद करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी और यूपी की पीएससी परीक्षा को पास किया। पिछली बार भी यूपीएससी में वे सिर्फ दो अंकों से रह गईं थी। उन्होंने अपने माता-पिता और भाई का सपना तो पूरा कर लिया है, अब वे अपने सपने को पूरा करने की जद्दोजहद करेंगी। परीक्षा का परिणाम आते ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया। उन्होंने अपनी कामयाबी का सारा श्रेय अपने बड़े भाई विकास, अपने पिता अश्बीर सिंह व माता ऊषा को दिया है।अनुज नेहर ने बताया किया उनकी स्कूली शिक्षा पानीपत के एनएफएल टाउनशिप के केंद्रीय विद्यालय से हुई है। इसके बाद उन्होंने 2015 में दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से कैमिस्ट्री ऑनर्स की पढ़ाई की।