जालंधर के पार्षदों की भी सुध ले सरकार, मिले ज्यादा भत्ताः इशांत शर्मा

जालंधर शिव सेना हिन्द के पंजाब प्रधान इशांत शर्मा ने सरकार से अपील की है कि जालंधर के पदाधिकारियों की तरह पार्षद को भी पेंशन समेत अन्य लाभ मिलने चाहिएं। साथ ही पार्षदों का भत्ता भी 50000 किया जाए। उन्होंने कहा कि जालंधर में 80 पार्षद हैं, तकरीबन हर पार्षद के वार्ड में 10000 से 15000 वोट हैं। जब लोग कोई भी अगर समस्या लेकर पार्षद के पास जाते हैं तो पार्षदों को कई बार अपने पैसे ख्रर्च करना पड़ता है। विनय कपूर ने कहा कि अगर कोई गरीब परिवार का सदस्य मर जाता है तो उसके अंतिम संस्कार पर भी कई बार पार्षद ही पैसा खर्च करते हैं। पार्षद को कोई भी टोल टैक्स माफ नही है। उन्होंने मांग की कि पार्षद का भता कम से कम 50000 के करीब होना चाहिए और पेंशन का लाभ भी पार्षद को मिलना चाहिए।