*श्री फूलमाली चोखरा पंचायत समाज के चुनाव 25 दिसम्बर को मन्दसौर मैं होंगे सम्पन।*

*श्री फूलमाली चोखरा पंचायत समाज के चुनाव 25 दिसम्बर को मन्दसौर मैं होंगे सम्पन।*
मन्दसौर। श्री फूलमाली समाज चोखरा पंचायत जिला रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तोड़गढ़ व वड़ोदरा के अध्यक्ष पद व विभिन्न पदों पर चुनाव 25 दिसंबर को मन्दसौर मैं सम्पन्न होगा जिसमें अध्यक्ष पद हेतु कैलाश जी विजवा ( महाराज ) जिसका चुनाव चिन्ह टेलीफोन है व सबसे पहले ज्योतिबा फूले चौराहा पर ज्योतिबा फूले को माल्यापर्ण कर उनसे आर्शीवाद लिया कहा कि मुझे इतनी शक्ति दो की मैं आपके बताये हुए मार्ग पर चल सखू, उनके विचार यह है कि मैं अध्यक्ष पद के लिये मुझमैं कोई लालसा नही है बल्कि मुझे समाज सेवा करनी है, मैं समाज में को एक नई पहचान और समाज को आगे बढ़ाने के साथ हर एक सम्भव प्रयास करूंगा जो मुझे करना है, मेरा प्रयास यह है कि मुझे अध्यक्ष का पद नही चाहिए आप सभी लोगों का आर्शीवाद चाहिए जो मुझे 25 दिसंबर को मन्दसौर भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के समीप फूलमाली समाज धर्मशाला में मिलेगा जो समाज को एक नई पहचान दिलाएगा, आप सभी वोट समाज हित में दे जो समाज के लिए काम करे। जय ज्योतिबा फुले अमर रहे व जय सावित्री बाई फुले अमर रहे के साथ जय हिंद,जय भारत , वन्देमातरम के नारे लगे।
जनसम्पर्क मैं नंदा जी उणियारा पूर्व अध्यक्ष फूलमाली चोखरा पंचायत,गोवर्धन लाल जी पटेल (दायम) पूर्व अध्यक्ष, कचरमल जी राठौड़ पूर्व अध्यक्ष के सभी प्रधारिकारी साथ थे जो यह आज तक के चुनाव में कभी सम्भव नहीं हुआ कि तीन अध्यक्ष एक साथ जनसम्पर्क कर रहे हैं कि समाज को कर्तव्य निष्ठ,ईमानदार व सेवाभावी अध्यक्ष चाहिए जो समाज को नई पहचान के साथ समाज को आगे बढ़ाने का काम करेगा। पिपलिया मंडी से सभी वरिष्ठ लोग उनके साथ प्रचार प्रसार में लगे थे साथ ही युवा मैं खासा उत्साह देखा गया।
कैलाश जी विजवा (महाराज) पैनल का प्रचार करते हुए
1)अध्यक्ष :-कैलाश जी विजवा (महाराज) जावरा 2)उपाध्यक्ष:-मांगीलाल जी डोड(सरपंच साहब बरूखेडा)
3)सचिव:- उकार जी मोर्य (मैनपुरा मंदसौर)
4) सह सचिव:- मनोहर लाल जी दईया (जावरा)
5) संघठन मंत्री:- वरदीचंद जी राठौर (पिपलिया मंडी टीलाखेडा)
6) कोषाध्यक्ष पद हेतु मुकेश जी गेहलोत को चश्मा का चुनाव चिन्ह है।
☎️☎️☎️☎️☎️☎️☎️
सभी महाराज पैनल उमीदवारों को ☎️(टेलीफोन) के निशान पर मोहर लगाकर समाज सेवा का अवसर प्रदान करे।