कटनी पुलिस के हत्थे चढ़ी ,दो लुटेरी दुल्हन, सतना सिंधी कैम्प के दो दलाल और पूरा फर्जी परिवार शामिल

कटनी पुलिस के हत्थे चढ़ी ,दो लुटेरी दुल्हन, सतना सिंधी कैम्प के दो दलाल और पूरा फर्जी परिवार


कटनी पुलिस के हत्थे चढ़ी ,दो लुटेरी दुल्हन, सतना सिंधी कैम्प के दो दलाल और पूरा फर्जी परिवार
सतना के रहने वाले अरुण तिवारी और मनसुख ने कैमोर थाना क्षेत्र के बड़ारी गांव में रहने वाले बुजुर्ग जगदंबा प्रसाद दीक्षित को सतना स्थित सिंधी कैंप निवासी बबीता तिवारी के घर ले गए, यहां उन्होंने साधना तिवारी और शिवानी तिवारी को बबीता की पुत्री बता कर नवंबर में शादी की बात पक्की करवा लाखों की ठगी कर शादी के पहले साधना और शिवानी के साथ बबीता का पूरा फर्जी परिवार गायब हो गया , जब जगदंबा प्रसाद को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, बबीता तिवारी फर्जी शादी का झांसा देकर परिवारों को ठगने वाले गिरोह की मुख्य सरगना है, इस मामले में पुलिस ने अभी तक बबीता तिवारी के साथ अरुण तिवारी, मनसुख और केशव प्रसाद को गिरफ्तार किया है, केशव प्रसाद फर्जी दुल्हनों का मामा बना था, यह गिरोह जिन लोगों को अपना शिकार बनाता था उन्हीं के समाज के बंधु बन कर उनके पास पहुंच जाते थे वे परिस्थिति अनुकूल अपना नाम और सरनेम भी बदल लेते थे वारदात को अंजाम देने के बाद वे मकान खाली कर फरार हो जाते थे।