लोकगीत और संगीत ने मोहा मन, भव्ययता के साथ आयोजित हुआ 'दिल से देशी' कार्यक्रम 

▪️आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत सजी एक सुरमई महफ़िल, उपलब्धियों पर मंच से कई लोग सम्मानित

▪️संस्था ऑल इण्डिया वूमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी, नई दिल्ली ने कानपुर के ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में लगे 'कानपुर एक्सपो' में किया 'दिल से देशी' कार्यक्रम का आयोजन

युवा गौरव । महेश प्रताप सिंह
कानपुर। ऑल इण्डिया वूमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी, नई दिल्ली ने रविवार को ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत 'दिल से देशी' कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत और संगीत के बीच हुये सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का दिल जीत लिया। इस दौरान संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को मंच पर उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ गणेश वंदना से हुआ। ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में लगे कानपुर एक्सपो में (एक शुरमई शाम लोकसंस्कृति के नाम) का आगाज हुआ। जिसमें जुटी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महारथ हांसिल करने वाले लोगों की महफ़िल सहित कृष्णम ग्रुप के कलाकारों की प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरीं। संस्था की डायरेक्टर/कार्यक्रम संयोजक डॉ. बिंदु सिंह ने बताया कि संस्था AIWDTS द्वारा पूर्व में ऑनलाइन आयोजित की गई राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं, बरखा महोत्सव, आल्हा महोत्सव और हिंदी महोत्सव के विजेताओं को पुरुस्कार एवं विजेता प्रमाणपत्र वितरित किये गए और देश व समाज के लिए कुछ बेहतर करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के लोगों सम्मानित भी किया गया। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी, शिक्षाविद, डॉक्टर, पुलिस लाइन परिवार परामर्श केंद्र के नोडल अधिकारी व काउंसलर्स सहित कला के धनी अन्य कई लोग शामिल रहे। इस दौरान बरखा महोत्सव की विजेता कानपुर निवासी श्रीमती कंचन सिंह के सर पर बरखा क्वीन का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कानपुर एक्सपो का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निर्मल कपूर, अदिति शुक्ला, स्वरांजली संगीत शिक्षण संस्थान की निदेशिका कविता सिंह, आभा निगम, स्नेह अग्निहोत्री, अर्पिता श्रीवास्तव, आर्यन, सिंगर बंटी, आस्था, खुशी ,अशोक भोसले सहित कई लोग उपस्थित रहे।