सर्वहित संस्थान की तरफ से बच्चों को बांटे गए चिप्स और बिस्कुट

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).दामोदर नगर मूक बधिर बच्चों के स्कूल में सर्वहित विकास संस्थान के लोगों ने बच्चों को चिप्स और बिस्कुट वितरित किए। यह बच्चे अपने आप में बहुत अनमोल है भगवान ने इन्हें सुनने या बोलने की शक्ति जरूर नहीं दी है फिर भी इनके अंदर कई हुनर दिए हैं। कोई बच्चे अच्छा नृत्य कर लेते हैं कोई बच्चों में कला बहुत अच्छी है वैसे भी बच्चे मन के सच्चे होते हैं सभी बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता के भाव थे जिसे वे इशारों में प्रकट कर रहे थे। सर्वहित विकास संस्थान की अध्यक्षा इला बाजपेई द्वारा सामग्री वितरित की गई। जिनके साथ में प्रमुख रूप से संदीप सक्सेना, आदित्य पोद्दार, सुरभि द्विवेदी, माला सिंह, विनीता अग्रवालआदि लोग मौजूद थे।