बिठूर पर्यटन की दृष्टि से उपयुक्त स्थल: डॉ वारशी सिंह

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).आज छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के पर्यटन प्रबंधन के विद्यार्थियों द्वारा शैक्षिक भ्रमण किया गया l व्यवसाय प्रबंधन की निदेशक प्रोफ़ेसर अंशु यादव ने विद्यार्थियों के दल को रवाना किया l
शैक्षिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने डॉ सुधांशु राय और डॉ वार्शी सिंह के साथ बिठूर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों के बारे में जानकारी ली जिसमें प्रमुख रुप से सुधांशु आश्रम इस्कॉन मंदिर ब्रह्माव्रत घाट नाना साहब पेशवा स्मारक इत्यादि रहे l
पर्यटन विशेषज्ञ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुधांशु राय ने विद्यार्थियों को बिठूर क्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा पर्यटन विकास में बिठूर एक अहम भूमिका निभा सकता है जो ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के स्वरूपों का मिश्रण है l
यहां बाल्मीकि आश्रम सीता रसोई लव कुश जन्म स्थान रानी लक्ष्मीबाई तात्या टोपे नाना साहब की कर्म स्थली तो है ही साथ ही साथ ब्रह्मा खूंटी ध्रुव टीला भी अपने आकर्षण से पर्यटकों को आकर्षित करता हैl आज बिठूर मैं वह सभी आकर्षण है जो पर्यटकों को अपनी ओर खींच सकता है जरूरत है तो एक विजन के साथ बिठूर क्षेत्र को विकसित करने की l
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वारशी सिंह ने कहा आज विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक पक्ष से भी रूबरू होना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने विद्यार्थियों को उन सब बिंदुओं के बारे में जानकारी दी जिससे किसी भी क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता हैl पर्यटन प्रबंधन के विद्यार्थियों ने वहां पर उपस्थित आम जनों से संवाद किए और वह सभी जानकारियां एकत्र की जिसकी वजह से बिठूर को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित किया जा सकता है l वहां के निवासियों ने बिठूर महोत्सव क्राफ्ट मेला इत्यादि आयोजनों को कराएं जाने को बल दिया जिससे उस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ सकेंl डॉ सुधांशु राय ने कहा की पर्यटन विकास से उस क्षेत्र में हैप्पीनेस भी बढ़ती है और उस क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होता हैl
इस अवसर पर अभिषेक प्रशांत संजना मोहित राघव एकता सहित पर्यटन प्रबंधन के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l