बिजनौर में पुलिस ने अब तक 215 उपद्रवियों को भेजा जेल 3850 फरार

बिजनौर: बिजनौर जिले में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद जनपद बिजनौर के नजीबाबाद ,नगीना,नहटौर और शहर क्षेत्र में उपद्रवियों द्वारा माहौल बिगाड़ने के लिए की गई आगजनी और गाड़ियों में तोड़फोड़ सहित पुलिस पर पथराव के मामले में पुलिस ने अब तक 215 उपद्रवियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा शहर के चौराहों पर लोगों को इकट्ठा करके उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है नहटौर में 3 लोगों के गोली लगी जिसमें 2 की मौत हो गई औऱ एक ओमराज सैनी गम्भीर घायल हुआ वही 24 पुलिसकर्मि भी घायल हुए हैं एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि 20 दिसंबर को जनपद में उपद्रवियों द्वारा माहौल बिगाड़ने के लिए आगजनी और 50 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई थी जिसको लेकर पुलिस ने 215 उपद्रवियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है साथ ही पुलिस द्वारा अन्य उपद्रवियों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा साथ ही पुलिस ने मुतवल्ली और मौलाना समेत तीन पर 25- 25 हज़ार का इनाम घोषित किया है पुलिस ने बवाल की साजिश रचने के आरोप में जामा मस्जिद के मुतवल्ली जावेद आफताब,  झंडापुर मदरसा दारुल इस्लाम के संचालक मौलाना फुरकान मेहरवान व आदिल उर्फ चुहिया पर 25 25 हजार का इनाम घोषित किया है पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक टोटल 32 मुकदमे दर्ज किये है साथ ही पुलिस वीडियोग्राफी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाकी आरोपियों को भी चिन्हित करने का काम कर रही है।