समाधान सिंधु” संस्था का विशाल मेडिकल कैंप 12 दिसंबर को हर वर्ग के लिये आयोजित किया जा रहा है।

समाधान सिंधु,संस्था का विशाल मेडिकल कैंप 12 दिसंबर को हर वर्ग के लिये आयोजित किया जा रहा है, ?उत्तम स्वास्थ्य आज की सख्त जरुरत है और इस पर हर वर्ग का बराबर अधिकार है -प्रकाश बजाज

रायपुर:-विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, स्वास्थ्य सिर्फ रोग या दुर्बलता की अनुपस्थिति ही नहीं बल्कि एक पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक खुशहाली की स्थिति है। स्वस्थ लोग रोजमर्रा की गतिविधियों से निपटने के लिए और किसी भी परिवेश के मुताबिक अपना अनुकूलन करने में सक्षम होते हैं। रोग की अनुपस्थिति एक वांछनीय स्थिति है लेकिन यह स्वास्थ्य को पूर्णतया परिभाषित नहीं करता है।
आम व्यक्ति के जीवन में अचानक कौन सी बीमारी आ जाये कहा नहीं जा सकता , इसलिये समय ? समय पर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का परिक्षण करवाना चाहिये, गरीब व्यक्ति आमतौर पर स्वास्थ्य परिक्षण के लिये खर्च कर पाने में सक्षम नहीं होता है , इसलिये संस्था ?समाधान सिन्धु,द्वारा विशाल मेडिकल कैंप 12 दिसंबर 2021दिन रविवार को सिन्धु पैलेस शंकर नगर,बीटीआई ग्राऊंड के पास रायपुर में आयोजित किया जा रहा है , जिसका समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रहेगा , जिसमें हर वर्ग के लोग इसका लाभ ले सकते है, इसमें VY HOSPITAL के सहयोग से बेहतरीन डॉक्टर उपस्थित रहेंगे, इस मेडिकल कैंप में शामिल होने के लिये संस्थागत सदस्यों से संपर्क कर अपना नाम पंजीयन करवाना आवश्यक है,

नये तौर पर समाधान सिंधु संस्था का गठन समाज में जरुरत मंदों की सेवा करने के उद्देश्य से किया गया है , संस्था के उद्देश्य गरीबो को ठण्ड के दिनों में गर्म कपड़े बांटना, गर्मी में प्याऊ घर चलाना, स्वास्थ्य के लिये मेडीकल कैंप लगाना, जरूरत जन को ब्लड डोनेशन की व्यवस्था करना, जरूरत मंद छात्रों के लिए आर्थिक सहयोग एवं अन्य कई सामाजिक कार्यो को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया गया है।
समाधान सिंधु की बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन 2 वर्ष के कार्यकाल अवधि के लिए किया गया जिसमें संयोजक ,ओमप्रकाश तीर्थानी,जवाहर नागदेव, संरक्षक,घनश्याम अठवानी, इंद्रदेव कलवानी, राजकुमार तनवानी, दीपक कृपलानी, राजकुमार मसंद, सुंदर नारवानी, महासचिव,टीकम नागवानी,कोषाध्यक्ष,प्रकाश नानकानी , उपाध्यक्ष,महेश प्रिथवानी गोपाल माखीजा,अमर गुरनानी, सचिव,राजकुमार नागदेव,अशोक कुकरेजा,रतन परयानी, दीपक एंशानी,विधिक सलाहकार,रूपचद नागदेव,सलाहकार समिति,देवराज गुरनानी,युवा विंग प्रभारी,राम दानवानी, कार्यालय मंत्री,विजय भोजवानी,जनसंपर्क अधिकारी,महेश आशपिल्या ,मीडिया प्रभारी,राकेश डेंगवानी।
बैठक की अध्यक्षता माधवदास बजाज ने तथा संचालन टीकम नागवानी द्वारा किया गया।
यह जानकारी संस्था के मिडिया प्रभारी राकेश डेंगवानी ने दी।