नजीबाबाद थाने में बैठक कर एसपी सिटी ने शांति व्यवस्था कायम रखने व पुलिस का सहयोग करने को कहा

नजीबाबाद: एसपी सिटी लक्ष्मी श्रीनिवास मिश्र ने जनपद के थानों मे अमन शांति की बैठक मे कहा की अब शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग कीजिए हम किसी के साथ अनर्थ नहीं होने देंगे एसपी सिटी लक्ष्मी श्रीनिवास मिश्र ने शांति समिति की बैठक में कहा कि किसी को भी बगैर सबूत के नहीं पकड़ेंगे वीडियो में जो है उसको पहले अभिभावकों को दिखाया जायेगा क्षेत्राधिकारी के संज्ञान में लेकर मुझसे अनुमति लेनी होगी तब हिरासत में लिया जायेगा उन्होंने जनप्रतिनिधियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस की मदद करें बैठक में क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, एसआई कुमरेश त्यागी, एस आई गजेंद्र राणा, एस आई मुकेश कुमार के अलावा नगर के उलेमा, मस्जिदों के इमाम सहित सम्मानित लोगों ने भाग लिया शहर काजी अफानुल्लाहक, मौलाना असलम कासमी, मौलाना ईसा, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद चांद, मौलाना इमरान, मुफ्ती जमशेद, प्रधान जाहिद ने एसपी सिटी से बेकसूरों के नाम आने पर पुलिस कार्यवाही पर रोक की मांग की जिसपर एसपी सिटी लक्ष्मी श्रीनिवास मिश्र ने जनप्रतिनिधियों को आश्वत किया है कि किसी बेकसूर का उत्पीड़न नहीं होगा थाना प्रभारी निरीक्षक सजय पांचाल ने कहा कि हम जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा करते हैं थाना क्षेत्र में कहीं किसी का अनावश्यक रूप से कोई उत्पीड़न नहीं होगा एसपी सिटी ने जनपद वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की।