थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत परसडीहा मे जन चौपाल लगाया गया ग्रामीणों की दी जानकारीयां ।


निशुल्क छतीसगढ़ पुलिस भर्ती मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण का आयोजन वाड्रफनगर मे किया जाएगा ।

बलरामपुर :-- बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ब्लाक वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत परसडीहा मे एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा के वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजकुमार लहरें बसंतपुर के द्वारा पुलिस जन चौपाल लगाकर ग्रामीणो को समाज में होने वाले बुराईयो को दुर करने का प्रयास कर लोगो को गांव में होने वालें नशे की लत को छोङकर जागरूक बने और समाज और गांव मे होने नशा की बिक्री को रोकने के लिए सभी ग्रामीणाे को जागरूकता लाकर नशें की बिक्री को बन्द कराने मे सहयोग करें जो भी व्यक्ति नशा का बिक्री कर रहा है । उसको समझाना है और नशा बिक्री कर रहा हैं, उसके द्वार पर जाकर भजन मिर्तन किया जाए ,और महुआ ,गांजा ,दारू ,कोरेक्स , की बिक्री करने वाले को गांधी वादी के आधार समझाना हैं , नशा बिक्री करना बन्द नही करता हैं तो सुची बनाकर उसका नाम भेजे नाम गुप्त रखा जाऐगा और छापामार मार कार्यवाही किया जायेगा । गांव को नशा मुक्त बनाना हैं ,और आदर्श ग्राम बनाकर बलरामपुर एसपी के हाथों गांव का सम्मान किया जायेगा। ग्रामीणो ने नशा मुक्त करने का लिया संकल्प और ग्राम भ्रमण कर समझाईस दिया गया
पुलिस जन चौपाल लगाकर निशुल्क छतिसगढ़ पुलिस भर्ती होने से पूर्व प्रशिक्षण एवं मार्ग दर्शन देकर निशुल्क कोचिंग कराया जाएगा जिसमें लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी शारीरिक दक्षता परीक्षा तैयारी प्रशिक्षण स्थल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वाड्रफनगर मैं पंजीयन स्थल वाड्रफनगर पुलिस चौकी और थाना बसंतपुर में स्नातक डिग्री धारी बेरोजगारों के लिए पंजीयन कराया जा रहा है जानकारीयां दि गई