होमगार्डों ने प्रदर्शन कर किया थाने का घेराव, एसओ के खिलाफ की नारेबाजी -

बहराइच - रुपईडीहा थाने में तैनात होमगार्ड की दबंगों ने लात-घूसों से जमकर की पिटाई व वर्दी भी फाड़ दी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। हमलावरों की बाइक मौके से हुई बरामद,उसके बाद भी पीड़ित होमगार्ड पर ही हमलावर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।इस घटना से होमगार्डों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर सोमवार को रुपईडीहा थाने का घेराव कर होमगार्डों ने एसओ के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। नवाबगंज चर्दा में तैनात होमगार्ड नंदराम यादव की ड्यूटी रुपईडीहा थाने में लगी है। आरोप है कि छह दिन पूर्व होमगार्ड रुपईडीहा कस्बा में ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान देर रात कुछ दबंग घूमते नजर आए। होमगार्ड से पुरानी रंजिश रखने वाले इन दबंगों ने साथियों संग उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उसकी पिटाई कर वर्दी फाड़ दी गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने दबंगों को दौड़ाया तो भाग रहा एक दबंग डिवाइडर से टकराकर चोटिल भी हो गया। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में दी। आरोप है कि एसओ प्रमोद त्रिपाठी ने उल्टा होमगार्ड पर ही कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। इसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में होमगार्ड रुपईडीहा थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन की भनक लगते ही एसओ थाने से गायब रहे। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर पीड़ित को इंसाफ दिलाया जाएगा।