चकिया- नगर के इस तिराहे पर पहुंचे बिहार सरकार के यह मंत्री, वाहन से उतरकर लोगों का पूछा कुशलक्षेम

चकिया नगर के इस तिराहे पर पहुंचे बिहार सरकार के यह मंत्री, वाहन से उतरकर लोगों का पूछा कुशलक्षेम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चकिया- बिहार सरकार में अल्पसंख्यक मोर्चा के राज्यमंत्री एवं कैमूर क्षेत्र से विधायक जमा खान सोनभद्र क्षेत्र में किसी कार्य में गए हुए थे। और वापस लौटते समय जब चकिया नगर पहुंचे तो गांधी पार्क तिराहे पर पहुंचकर अपने समर्थकों एवं लोगों को देखकर वाहन से उतर गए।और उनका कुशलक्षेम पूछा। वहीं उन्होंनेकहा कि आप सबको जब भी हमारी जरूरत पड़े तो एक बार जरूर जमा खान को याद कर लिया कीजिए। आपका सेवक आपके बीच में हमेशा सेवा करने के लिए मौजूद रहेगा। वह गांधी पार्क में उतर कर वार्ड नंबर 6 निवासी पत्रकार मनोज कुमार गुप्ता केे पिता नंदूू गुप्ता के निधन हो जाने पर उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाप्रकट किया। और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

इस दौरान मुस्ताक अहमद,तनबीर खान,विजय सोनकर,सुहेल खान,तालीब प्रधान,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।