सांसद की उपेक्षा पर भड़के भाजपाई रुद्री चौक में कलेक्टर के खिलाफ प्रदर्शन कर व्यक्त किया विरोध।

कलेक्टर जनता का सेवक है कांग्रेसी कार्यकर्ता नहीं, जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करना उचित नही ख़ूबलाल ध्रुव।

कलेक्टर का व्यवहार किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के जैसा है तो उन्हें नौकरी छोड़ राजनीति ज्वाइन कर लेनी चाहिए : अविनाश दुबे।

धमतरी :-देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर केंद्र सरकार के निर्देश पर आजादी के 75वी वर्ष गांठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर मनाया जा रहा है यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसमें स्थानीय जन एवं जनता का तालमेल परिलक्षित होता है परंतु छत्तीसगढ़ राज्य में खासकर धमतरी जिले में विभिन्न परिस्थितियों में लिखा गया है कि कलेक्टर महोदय सत्तारूढ़ राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के समान व्यवहार करते नजर आते हैं और इसी आदत के चलते हैं उन्होंने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में धमतरी जिले का केंद्र में प्रतिनिधित्व कर रहे माननीय सांसद चुन्नीलाल साहू जी एवं श्री मोहन मंडावी जी कांग्रेस पूर्ण भाव से कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया, प्रशासन की इसके पीछे की ममता सत्तारूढ़ राजनीतिक दल के अपने आकाओं को खुश करने एवं उनकी वाह वाही लूटने के लिए है,

इस बात से प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा रोष है इसे व्यक्त करने के लिए वे सड़क पर उतर कर कलेक्टर के खिलाफ प्रदर्शन करने को बाध्य हुए उक्त प्रदर्शन में प्रमुख रूप से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव जी जनपद सदस्य श्री जागेश्वर (पिंकू) साहू जी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अविनाश दुबे मिथिलेश सिन्हा रिंकू सेन नितिन प्रजापति गोपाल साहू चिराग प्रतीक सोनी शिवम साहू हर्ष अग्रवाल अभी शर्मा पप्पू साहू पुष्पेंद्र साहू नामदेव रॉय उपस्थित रहे।