संगठन की शक्ति  से विकास  होता है,विमला हिरवानी।

विजय दूसेजा बिलासपुर:-हाईटेक आदर्श महिला विंग जूना बिलासपुर की बैठक हुई। कायक्रम कि शुरुआत श्री झूलेलाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित द्वारा कि गई,बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया और अपने पदों से जुड़ी बातों की विवेचना कर आपस में अपने विचारो को प्रकट किया।
अध्यक्षा श्रीमति विमला हिरवानी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा की क्योंकि यह हमारी जूना बिलासपुर की पहली महिला विंग है संगठन की शक्ति से विकास होता है मिलकर समाज के विकास मे सहयोग देना है व जानकारी दी कि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिससे नई प्रतिभाऐ उभर कर आए व विभिन्न कलाओ कि विकास हो.कार्यक्रम मे कोषाध्यक्ष श्रीमति शारदा हरीयानी, सचिव श्रीमति आशा जसवानी , वरिष्ठ सलाहकार श्रीकुमारी चंदा ठाकुर और श्रीमति अर्चना पाहुजा , सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमति जानवी मोटवानी और श्रीमति सुनीता हिरवानी , मीडिया प्रभारी श्रीमति भव्या मोटवानी,संगठन मंत्री ज्योति नारवानी इसके अतरिक्त श्रीमति सीमा चौधरी, श्रीमति रति लालवानी , श्रीमति पूजा बहराणी और सिमरन ठडवानी उपस्थित रही।