Lalkuan :- इस विधानसभा में भाजपा के दावेदारों कि कमी नहीं,एक दावेदार और मैदान में, बढ़ाई औरों की मुश्किल।


लालकुआं । राम जन्मभूमि आंदोलन से लेकर कोविड19 तक कि गयी समाजसेवा को आधार बनाकर मजबूती के साथ कि दावेदारी।
लालकुआं।
विधानसभा चुनाव 2022 �को लेकर भाजपा में मचे धमासान के बीच राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े वर्तमान में भाजपा किसान मौर्चे के जिलाध्यक्ष कमल मुनि ने �पूर्व में दावेदारी कर चुके तमाम दावेदारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं ।हिंदूवादी नेता के रूप में जाने जाने वाले कमल जोशी (मुनिजी) ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात कर चुनाव लडने का एलान किया है।
�आज एक विशेष बातचीत में कमल मुनि ने बताया कि वह लगातार समाजिक कार्यो में भागीदारी करते आ रहे हैं वह1984 से रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े और 6 दिसम्बर 1992 में रामजन्मभूमि आंदोलन में �अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसे देखते हुए उनके साथ �कार सेवा में शामिल साथियों द्वारा �उनका उप नाम मुनिजी �रखा दिया गया । उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में संकल्प लिया जब तक राम मंदिर का निर्माण नही होता भगवा वस्त्र ही धारण करेंगे ओर आज तक वह निरन्तर भगवा वस्त्र ही धारण करते हैं। कमल मुनिजी सेवा के क्षेत्र में भी हमेशा आगे रहे हैं।कमल मुनिजी ने ऐसे कई लोगों को जो रास्ते मे दुर्घटना ग्रस्त हुए उनको अस्पताल ले जा कर उनका इलाज करवाया है। और वह आज अपने परिवार के साथ हैं।कमल मुनिजी की छवि एक कट्टर हिन्दूवादी नेता के रूप में है।कमल मुनिजी द्वारा कोरोना काल मे बाहर से आने वाली रेलगाड़ी में यात्रियों को हमेशा जलपान की व्यवस्था करना हो या कोरोना काल मे पुलिसकर्मियों से लेकर सुशीला तिवारी में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों को व विक्षिप्त लोगों को निरन्तर चाय पिलाने का काम हो।कमल मुनिजी द्वारा लालकुआं में अवैध रूप से बन रही मजार को हटवाने का मामला हो चाहे लव जिहाद के नाम से हिंदू बहन बेटियों को भगाने वाले �जेहादियों से संघर्ष हो या गैस की किल्लत के समय जनता के साथ खड़े होने का विषय हो हर बात में संघर्ष में जनता के साथ खड़े रहने का काम किया जाता रहा है।इस बार कमल मुनिजी जी ने लालकुआं विधानसभा से अपने वरिष्ठजनों के सामने अपनी दावेदारी पेश की है।क्षेत्र में कोई भी आंदोलन हो उसमें कमल मुनिजी की अहम भूमिका रही है।इन तमाम तर्कों के आधार पर कमल मुनि ने 2022 के विधानसभा चुनाव में मजबूती से अपनी दावेदारी की है।कमल मुनिजी की दावेदारी से पूर्व से दावेदारी कर रहे तमाम भाजपाई नेताओं की नींद उड़ गई है।