विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी पर कसा करारा तंज,

धमतरी:-कुरुद विधायक पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी पर लगातार आक्रमक रुख अपनाये हुवे हैं, कुछ दिनों पहले कवर्धा में घटित घटना हो या सरकार की वादा खिलाफी हो,वह आक्रमक रुख अपनाये हुवे हैं, ईस बार विधायक अजय चंद्राकर द्वारा शोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी पर करारा तंज कसा हैं, उत्तरप्रदेश की प्रतिज्ञा यात्रा पर शोशल मीडिया में तंज कसते लिखा है.

उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा चल रही है ... ?? उसमें मान .मुख्यमंत्री ( छ.ग. कांग्रेस ) भी पर्यवेक्षक हैं। श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी स्कूटी,सेल फोन और 10 लाख रुपये ईलाज की प्रतिज्ञा कर रहीं हैं , उसे छ.ग. में तत्काल लागू कर देना चाहिए,क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार है और कर्जा भर लेना है ।