पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की ली गई समीक्षा बैठक, कहा कानून व्यवस्था सर्वोपरि*

*

आज दिनांक-25/10/2021 को श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समस्त राजपत्रित अधिकारीगण की बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कानून व्यवस्था सर्वोपरि है, आप सभी बार्डर नाका पर स्वयं निगरानी रखे किसी भी तरह के मादक पदार्थों का परिवहन नही होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की समीक्षा कर अधिक दिनों से लंबित प्रकरणों में कड़ी आपत्ति जताते हुए लंबित अपराध /चालान /मर्ग का समय सीमा में निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए पुलिस मुख्यालय, रायपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय तथा अन्य वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों को समयावधि के भीतर जाँच पूर्ण कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकरियों को अपने-अपने अनुविभाग अन्तर्गत आने वाले थाना / चौकी का लगातर प्रमण करने एवं थाना चौकी भवन की साफ-सफाई एवं रख-रखाव को चेक करने हेतु निर्देर्शित किया गया, प्रत्येक पुलिस अधिकारी / कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान अच्छे टर्नआउट में रहने हेतु निर्देशित किया गया उक्त मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर श्री सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आपरेशन), बलरामपुर श्री प्रशांत कतलम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा, श्री डी. के. सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल आपरेशन), श्री रितेश चौधरी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।