माता महामाई दरबार में दिखा नवमी पर आस्था का सैलाब

*खबर दिबियापुर से*
*गहेसर के पास महामाई माता के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब*

दिबियापुर से 5 किलोमीटर दूर गहेसर गांव के पास महामाई मंदिर में आज नवरात्र के अंतिम दिन भक्तों का बड़ा तांता लगा रहा किसी ने मन्नत के लिए झंडा चढ़ाया कोई बाना लगवा कर माता रानी के दरबार में गया बहुत बड़ा मेला लगा हुआ था बच्चों ने और बुजुर्गों ने मेले का लुफ्त लिया कई लोग आस्था मैं ढोल पर नाचते नजर आए कुछ भक्तों ने प्रसाद को तेजी से वितरण किया और माता रानी के दरबार में ही भोजन कराया ब्रह्मदेव बाबा के दरबार में प्रसाद की इतनी भीड़ जमा थी कि देखते ही बन रहा था यह माता रानी का दरबार आल्हा उदल के जमाने से प्रसिद्ध दरबार है ऐसा इतिहासकारों ने लिखा है कि जब आल्हा उदल महोबा से कन्नौज जाते थे तो आकर के यहां माता रानी के दरबार मत्था जरूर देखते थे और आज भी मानता है कि जो भी और सच्चे मन से आता है उसकी मुराद पूरी हो जाती है माता रानी अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करती हैं भक्त सुबह 4:00 बजे से लेकर रात के 7:00 बजे तक माता रानी के दरबार मत्था टेकते हुए नजर आए.