स्वरोजगार योजनाओं से सम्बन्धित ऋण पत्रावलियों को प्रमुख्ता से स्वीकृति प्रदान करें: डीएम   देश के विकास के लिए बैंकर्स महत्वपूर्ण कड़ी -

बहराइच - वित्तीय सेवा विभाग,वित्त मंत्रालय,भारत सरकार के निर्देशानुसार जनपद के अग्रणी बैंक इण्डियन बैंक के तत्वावधान में जनपद में कार्यरत समस्त बैंकों के सहयोग से जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सहारा मैदान के निकट स्थित सी.आर.रिसार्ट में वृहद ग्राहक संवर्द्धन अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इण्डियन बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबन्धक पंकज त्रिपाठी,आयावर्त बैंक के अजीत कुमार पोद्दार, इण्डियन बैंक के उप महाप्रबन्धक विनीत बाजपेयी व आयावर्त बैंक के दीपक गुप्ता, एल.डी.एम.अमित गौरव, डी.डी.एम.नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल सहित अन्य बैंकों के क्षेत्रीय प्रबन्धक व वरिष्ठ अधिकारी,विभागीय अधिकारी तथा जनपद के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं उद्यमी गौरीशंकर भानीरामका सहित अन्य व्यापारी व उद्यमी मौजूद रहे। संवर्द्धन कार्यक्रम में मा. प्रधानमंत्री जी की आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने हेतु पीएमएफएमई,एआईएफ, एएचआईडीएफ आदि योजनाओं,विभिन्न जनोपयोगी कार्यक्रमों व उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ-साथ जन साधारण की सामान्य जानकारी के लिए विभिन्न विभागों व बैंकों की ओर से लगभग 15 स्टॉल लगाये गये। साथ ही सरकार प्रयोजित विभिन्न ऋण योजनाओं यथा पीएमईजीपी., एमवाईएसवाई, ओडीओपी, एमएमजीआरवाई,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, एनयूएलएम (पी.एम. स्वानिधि) के साथ-साथ मुद्रा,एमएसएमई,कृषि, केसीसी,हाउसिंग लोन, शिक्षा लोन,कार लोन व अन्य लोन की स्वीकृति/वितरण प्रमाण-पत्रों का लाभार्थियों को वितरण भी किया गया। संवर्द्धन कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना आदि की जानकारी के साथ-साथ लोगों को इन योजनाओं से आच्छादित करने के साथ-साथ कार्यक्रम में आये हुए लोगों को बैंकों के विभिन्न डिजिटल उत्पादों की जानकारी,उनके प्रयोग व उनके दुरूपयोग से होने वाले संभावित नुकसान से बचने के तौर-तरीकों आदि की जानकारी भी प्रदान की गयी जिससे ग्राहक आवश्यक सावधानियों के साथ इन सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर डिजिटल भारत के सपने को साकार कर सकें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अन्य बैंक अधिकारियों के साथ संवर्द्धन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों व बैंकों की ओर से लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर संवर्द्धन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तदोपरान्त मुख्य अतिथि डॉ. चन्द्र द्वारा पीएमईजीपी योजना के तहत माया शुक्ला को रू. 23.75 लाख,एनयूएलएम के तहत गुड़िया देवी को रू. 01 लाख,मुद्रा योजना के तहत सीमा गुप्ता को रू. 50 हजार,ओडीओपी योजना के तहत शाकिर को रू. 33 लाख,ओम प्रकाश को रू. 4.50 लाख तथा सुमित जायसवाल को रू. 3.80 लाख रूपये के चेकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि देश के विकास के लिए बैंकर्स महत्वपूर्ण कड़ी है। डॉ.चन्द्र ने कहा कि व्यापारियों एवं उद्यमियों तथा बैंकर्स एक दूसरे पर ट्रस्ट करें,दोनों के बीच बेहतर समन्वय से तीव्र गति से आकांक्षात्मक जनपद में औद्योगिक विकास संभव होगा जिससे रोज़गार के अवसर बढ़ने के साथ-साथ लोगों की आय में इज़ाफा होने से हम आत्मनिर्भर हो सकेंगे। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने बैंकर्स का आहवान किया कि सरकार प्रयोजित विभिन्न ऋण योजनाओं हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर समयबद्धता के साथ उनका निस्तारण करें,ताकि जिले के ज्यादा से ज्यादा शिक्षित बेरोज़गार स्वयं आत्मनिर्भर होकर दूसरों को भी रोज़गार के अवसर प्रदान कर सकें। डॉ.चन्द्र ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को नवरात्रि पर्व की शुभाकमनाएं देते हुए ऐसी शुभ घड़ी में संवर्द्धन कार्यक्रम के आयोजन हेतु अग्रणी बैंक की सराहना की।