पीएम,सीएम पर बोला हमला,मुसलमान होने के कारण आईएस अफसर को परेशान कर रही सरकार -

बहराइच - आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने आज जिले के नानपारा विधानसभा के नानपारा कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार के साथ ही सपा व बसपा पर जमकर हमला बोला जनसभा में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा की देश का संविधान हर किसी को अपने धर्म का प्रचार प्रसार करने की इजाजत देता है लेकिन प्रदेश की योगी सरकार आई एस इफ्तखारुदीन की 6 साल पुरानी वीडियो को आधार बनाकर उनको परेशान कर रही है। ओवैसी ने कहा की कोरोना काल मे लाखों लोग बिना आक्सीजन के मर गए उन्हें आक्सीजन नही मिली लोगो को लकड़ियां तक नही मिली परिजनों को अपने परिवार के मृत लोगों के शवों को नदियों में फेकना पड़ा,ये कैसा विकास है क्या यही विकास है। उत्तर प्रदेश में लाख लोग मर गए लेकिन पीएम देखने नही आये लेकिन कैमरा मैन लेकर निर्माणाधीन नए संसद भवन को देखने चले गए। वो यही नही रुके उन्होंने कहा कि हम सच बोलते हैं तो ये भाजपा व आरएसएस के लोग हमारे घर पर हमला करते हैं और पुलिस भी तब आती है जब उनके दामाद हमारे घर से हमला करके चले जाते हैं। वही उन्होंने सपा बसपा की और उन्हें भाजपा की बी टीम कहने पर तंज कसते हुए कहा कि मुसलमानों में भाजपा को कभी वोट नही दिया उसके बावजूद भाजपा के लोग जीते उनके जीतने की कारण क्या था उसका कारण ये था। सपा व बसपा का वोटर भाजपा के साथ चला गया।