चकिया क्षेत्र के इस प्राथमिक विद्यालय पर अचानक पहुंची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, निरीक्षण के दौरान मिली खामियां, लगाई कड़ी फटकार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- शासन के निर्देश पर कोरोना काल के बाद विद्यालय खुलने पर छात्र छात्राओं को अच्छी सुविधाएं एवं बेहतर पढ़ाई के लिए लगातार शिक्षा विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा हैं। वही कार्य में लापरवाही मिलने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही हैं। प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में व्यवस्थाएं सही नहीं मिलने पर गाज गिर रही हैं। जहां जिलाधिकारी के निर्देश पर समय-समय पर जाकर जांच करने के लिए गठित की गई टीम द्वारा औचक निरीक्षण कर जांच पड़ताल की जा रही है और लापरवाही एवं कमियां मिलने पर कड़ी फटकार भी लगाई जा रही है।

उसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर चकिया विकासखंड क्षेत्र के दिरेहूं गांव स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रम्या आर ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान क्लास रूम में पहुंचकर छात्र-छात्राओं से कुछ सवाल भी पूछे जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सवालों का सही जवाब दिया गया। वही प्राथमिक विद्यालय परिसर में किचन एवं शौचालय की व्यवस्था सही नहीं होने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाई। नहीं खंड शिक्षा अधिकारी को भी चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन दोनों कार्यों को पूर्ण करा लिया जाए जिससे कि छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़ सके और व्यवस्था सही हो सकें। निर्देशित किया कि अगर जल्द से जल्द सही नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव, खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इम्तियाज अहमद, प्रधानाचार्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।