रात में मवेसी ले जा रहे आरोपी पिकअप छोड़ फरार पुलिस ने किया गिरफ्तार

रात में मवेसी ले जा रहे आरोपी पिकअप छोड़ फरार पुलिस ने किया गिरफ्तार

*राजपुर :- बलरामपुर जिले के थाना राजपुर में प्रार्थी राधिका रवि उर्फ बबलू पिता नेतराम रवि, उम्र 37 वर्ष, ग्राम परसागुडी, (गीता पारा), उपस्थित होकर
दिनांक 31:08:2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 31.08.2021 को रात्रि करीब 03 बजे भोर में गांव के साथी रामप्रसाद रवि के साथ धान खेत से मवेशी भगाकर घर आ रहे थे कि हाई स्कूल रॉड गांव के अंदर तेजी से पिकप वाहन आता दिखाई दिया हम दोनों को रोड में देखकर पिकप का डाईवर गाड़ी को रोका पुछा कि बलरामपुर तरफ जाने के रास्ता किधर है तब में उसे रास्ता बताने लगा तभी पिकप वाहन में रामप्रसाद पिकप में टार्च मार कर देखा कि पिकप में मवेशी के पैर का आवाज एवं मवेशी पिकप में
मिला तब यह मुझे आवाज देकर बोला कि बबलू पिकप में मवेशी लोड है तब में ड्राईवर को बोला कि गाड़ी बंद करो कहाँ ले जा रहे हो तो ड्राइवर गाड़ी बंद कर दिया और बोला कि खरीदकर ला रहा हूँ कागज दिखाता हूँ तब हम दोनों डाला के ऊपर चढ़कर मवेशी को देखने लगे तभी अंधेरे का फायदा उठाकर डाईवर गाव के पश्चिम दिशा खेत तरफ भाग गया। कुछ दूर तक हम लोग उसका पीछा किये नहीं मिला। टार्च के रोशनी में पिकप गाड़ी का नम्बर देखा पिकप का नम्बर जेएच 03 जे 0699 है पिंकप के अन्दर लोड 02 नग बैल, 02 नग बछिया, 01 नग गाय कुल 05 नग मवेशी भरा हुआ है। पिकप का ड्राइवर पशु को पिकप में क्रूरतापूर्वक ठूंस कर भरा था। तब मैं फोन से अपने पिता नेतराम को बुलाया तीनो मिलकर मवेशी को पिंकप से नीचे उतारे औरा ड्राइवर को गांव के आस पास तलाश किये नहीं मिलने पर थाना आकर घटना की सूचना दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजपुर में अपराध क्रमांक 165/21 धारा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4.6.10, एवं पशु कुरता अधि 1960 की धारा 11(घ) कायम कर विवेचना में लिया गया है। मामला गंभीर होने से उक्त की सूचना अधिकारियों को देकर अवगत कराया जिस पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक
सरगुजा रेंज सरगुजा श्रीमान अजय यादव (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साह (भा.पु से) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री सुशिल नायक रा.पु.से.) के मार्गदर्शन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री डीके सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के निर्देश पर टीम रवाना होकर पिकप में लोड पशु को गवाहों के
समक्ष दिनांक 31:08.021 को जप्त किया गया है। मुखबीर की सूचना पर आरोपी फेज उर्फ सैराज अंसारी पिता सुल्तान अंसारी, उम्र 30 वर्ष, सा. धोड़ी, थाना गढ़वा को पकड़ कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो दिनाक घटना समय को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर तथा विवेचना के दौरान आरोपी के विरुद्ध अपराध संवत पाये जाने से दिनांक 23:09.2021 को गिरफ्तार किया गया है।

*कार्यवाही में शामिल अधिकारी / कर्मचारी का नाम थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सउनि प्रभात सिंह, प्रधान आरक्षक शशिशेखर तिवारी, पंकज पोते, परमेश्वर दुबे, प्रबोध मिज, लसेश्वर पैकरा, महिला आरक्षक अनुपमा कपूर शामिल रहे।*