आईरा (AIRA) एवं आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसियेशन में अंकित तोमर वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सुरेश सविता बने महामन्त्री

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).आईरा ( AIRA ) एवं आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसियेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक दबौली स्थित कार्यालय में संपन्न हुयी । बैठक में आईरा एवं आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसियेशन के राष्ट्रीय सचिव अविनाश श्रीवास्तव ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये पत्रकार अंकित सिंह तोमर को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किये जाने एवं पूर्व से निर्वाचित जिला मंत्री सुरेश कुमार सविता को जिला महामन्त्री पद पर मनोनीत किये जाने तथा पूर्व कार्यकारिणी सदस्य दिलीप मिश्रा को जिला संयुक्त मंत्री मनोनीत किये जाने की घोषणा की । सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों ने एक स्वर में संगठन एवं पत्रकार हित के लिये सदैव एकजुट होकर कार्य करने की बात कही । कार्यक्रम में मौजूद लोगों को दूरभाष से संबोधित करते संगठन के चेयरमैन मोo तारिक जकी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ए एस खान ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं । बैठक में मण्डल उपाध्यक्ष राज शर्मा, मण्डल सचिव शिवशंकर सविता, मण्डल संगठन मंत्री शरद शर्मा, मण्डल सचिव रमन गुप्ता, मण्डल संयुक्त सचिव संजय सिंह, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य गिरीश कुमार, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, जिला कार्यकारिणी सदस्य गौरव शुक्ला, मनीष सविता, पत्रकार महेश शास्त्री, आशीष वर्मा, विनय वर्मा, अनुज निगम, विकास शर्मा, वैभव शुक्ला, ऋतुराज श्रीवास्तव, शिवा सविता, अमोल तिवारी, छवि मोहन, बी पी साहू, बीरेंद्र कुमार निगम, अतुल मिश्रा, यश श्रीवास्तव आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे ।