विकासखण्ड वाड्रफनगर के समस्त नदियों से अवैध बालू उत्खनन परिवहन व 'भण्डारण एवं बालू भरे ट्रकों के ओभर लोड से हो रहे सड़क छती के विरुद्ध   परसडीहा मोरन चौक के नेशनल हाईवे रोड़ पर चक्का जाम आन्दो

वाड्रफनगर :-- बलरामपुर - रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड के समस्त नदियों से रेत माफियाओ के द्वारा अवैध बालू (रेत) का उत्खनन कर उ०प्र० परिवहन किया जा रहा है। जिससे नदी का जल स्तर बिगड़ता जा रहा है। जिससे पर्यावरण संतुलन बिगडने की खतरा बनती जा रही है और बालू से भरे ट्रक ओभर कर सड़को पर चल रहे है। जिससे वाड्रफनगर से घाटपेण्डारी सड़क मार्ग स्याही से सनावल 20/4/21 सड़क मार्ग पनसारा से कछिया सड़क मार्ग, मोरन बरती से चलगली सड़क मार्ग एवं वाड्रफनगर से बलंगी सड़क मार्ग पुर्णतः छतिग्रस्त हो गया है। यदि दिनांक 22:09.2021 तक रेल बालू का अवैध उत्खनन एवं परिवहन भण्डारण नहीं रुका तथा वाड्रफनगर से घाटपेण्डारी रोड का त्वरीत मरमत नहीं किया गया तो दिनांक 23.09.2021 को भाजपा समस्त जनिष्ठ वरिष्ठ कनिष्ठ ज्येष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ता एवं समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ एवं किसान मोर्चा वाड्रफनगर के बैनर तले समय सुबह 11 बजे से साथ 04 बजे तक परसडीहा गौरन चौक नेशनल हाईवे रोड पर चक्का जाम कर दिये जायेगा जिसकी जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं होगी। किसान मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष और अन्य कार्यक़ताओ द्वारा सौपा ज्ञापन ।

सरगुजा संभागीय ब्युरो आनन्द मिश्ना की रिपोर्ट ।